Good Morning Father Hindi Shayari Status
पिता की ऊँगली पकड़कर चलो
तो हर तरफ राह ही राह होती है,
जीवन में पिता के होने से
जिंदगी कितनी बेपरवाह होती है.
Good Morning
Awesome Good Morning Father Shayari Photo
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था।
Good Morning
Awesome Shayari Father Good Morning Picture
हमेशा परिस्थितयों से लड़ते रहे
पर कभी बताया नहीं,
दर्द पिता को भी होता है
पर कभी जताया नहीं।
Good Morning
Best Good Morning Father Shayari Image
दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा,
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा,
ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही
मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा.
Good Morning
Best Shayari Father Good Morning Picture
न हो तो रोती है जिदे,
ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता हैं तो हमेशा
बच्चों का दिल शेर होता है.
Good Morning
Good Morning Father Hindi Shayari Image
मुसीबत से बचाकर, लड़ना सिखाते है,
जीवन में शुभ-मंगल की तरह होते है,
गौर से सोचों तो पिता जिंदगी में
कर्ण के कवच-कुंडल की तरह होते है.
Good Morning
Good Morning Father Hindi Shayari Pic
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमान है,
पिता है तो घर में प्रतिपल राग है
पिता से माँ की चूड़ी, बिंदी सुहाग है
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है
पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने है.
Good Morning
Good Morning Father Shayari Photo
खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं.
Good Morning
Hindi Shayari Father Good Morning Image
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ
अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं
वो हैं पिता।
Good Morning
Hindi Shayari Father Good Morning Pic
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.
Good Morning
Shayari Good Morning Father Photo
मुझे छाँव में रखा और खुद
जलता रहा धूप में,
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता
मेरे पिता के रूप में.
Good Morning
Shayari Good Morning Father Pic
पिता अँगुली पकड़े बच्चे का सहारा है,
पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,
पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है
पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है.
Good Morning
Shayari Good Morning Father Picture
पिता एक पैर पर
दौड़ता है किस के लिए,
अपने बच्चों को उनके पैरों पर
खड़ा करने के लिए.
Good Morning
Wonderful Good Morning Father Hindi Shayari Image
पिता शब्द जिम्मेदारी का पर्याय है
पिता चाहकर भी छोड़ नहीं सकता है,
एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता है
जिसे कोई भी तोड़ नहीं सकता है.
Good Morning
Wonderful Shayari Father Good Morning Picture
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।
Good Morning
Shayari Good Morning Father Image
मेरे पापा मेरे लिए एक हीरो है,
मेरी जिंदगी की प्रेरणा है क्योंकि
जिंदगी की हर चुनौतियों से उन्हें
चुपचाप लड़ते हुए देखा है.
Good Morning
Good Morning Father Best Shayari Photo
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं.
Good Morning
Best Morning Father Shayari Photo
मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में.
Good Morning
Fantastic Morning Father Shayari Image
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
Good Morning
Leave a comment