खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है.
सुप्रभात
फोन करके सुबह में जब आप जगाती है,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती हैं
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम
खुद से क्या माँगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्तें,
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब न हो,
मेरी आँखें न खुलें जब तक तू नजदीक न हो,
गुजारिश है खुदा से मेरी सुबह हो तेरी बाहों में
वरना इस नाचीज की कोई सुबह न हो.
शुभ प्रभात
तेरे रूठने से मुझे ऐतराज नहीं,
कि मनाने को तैयार मैं आज भी हूँ,
पर जरा समझ, मुझे भी तू
कि थोड़ा नादान मैं आज भी हूँ
आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है
सुबह तुम जब जगाती हो तभी ये दिल खिलता है,
तुम्हारे जाने के बाद मुझे अब वो सुकून कहाँ मिलता हैं
हर सुबह आपका साथ
और साथ चाहिए खुशियाँ सारी,
बस तभी जा कर बनेगी
सब से प्यारी सुबह हमारी.
सुप्रभात
हर शक्स का चेहरा कुछ बातें छुपाना जानता है,
बता नहीं पाता फिर भी मुस्कुराना जानता है
वफ़ा बनकर तुम मेरे दिल में रहना,
सिर्फ़ इतना ही मुझे तुमसे है कहना
दर्द के किताब का एक पन्ना रोज खोलता हूँ,
इश्क़ मुझसे है उन्हें, ये झूठ मैं खुद से रोज बोलता हूँ
काश!!! हर सुबह मेरी इतनी रंगीन हो जाएँ,
अपने हाथों से चाय बनाकर तू मुझे पिलाएँ.
शुभ प्रभात
मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं
छुपा लू हर सुबह तुझे अपनी बाहों में,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत माँगे,
हो जाओ तुम भी इतना मदहोश मेरे इश्क़ में
कि होश भी तुम्हारा होश में आने की इजाजत माँगे
तेरा जिक्र कुछ इस कदर चला कि,
सुबह से कब शाम हुई पता नहीं चला
हर सुबह इन मेरी आँखों को जरूरत आपकी होती है,
हर लम्हें में मिले आपका साथ बस ख्वाहिश इतनी सी होती है,
ना हो अगर आपको विश्वास तो पूछ लो मेरे दिल से
इसको भी धड़कने के लिए ज़रूरत आपकी होती हैं.
शुभ प्रभात
रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
तो उनको मेरा सलाम देना
कोई तो ऐसी वजह हो जाये,
मुस्कुराती हुई सुबह हो जाये
हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
मेरी आँखें खुले तेरी बाँहों में बस इतनी दुआ मेरी,
भला कैसे माँग लू कुछ और दुआ में मैं अपनी
एक तू ही है जब ज़िन्दगी जीने की वजह मेरी.
शुभ प्रभात
जिन्दगी में कई तजुर्बा करके देखा,
सुबह समन्दर की लहरों को देखा,
तेरे साथ जो सुकून मिला वो कहीं ना मिला
जिन्दगी में मैंने कई शहरों को देखा
जिन्दगी की एक सुबह ऐसी हो,
जिसकी न कोई शाम हो,
उस पल तुम साथ हो मेरे
मेरे लबों पे सिर्फ़ तेरा नाम हो
सुबह का वक्त और उनकी मदहोश आवाज,
बस दिन भर की ख़ुशी का इंतजाम हो गया
हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो.
Good Morning
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आप की याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आई
सुबह में जब मेरी तुमसे बात होती हैं,
यादों में मेरी तुमसे मुलाकत होती है
रात में कितनी ख्वाहिशों का अँधेरा होता है,
खुश हूँ फिर भी उसकी बाहों में सवेरा होता है
चाहत है हर सुबह उठायें तुमको,
प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.
Good Morning
सुबह-सुबह इश्क़ का खुमार हो,
हमेशा मेरे साथ तेरा प्यार हो
सुबह के फूल खिल गये,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे छुप गये
क्या आप भी मीठी नींद से उठ गये
जिस सुबह में तुम नहीं,
वो रात से कम नहीं
हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.
Good Morning
ओंस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिल हर पल आपके लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियाँ आपके पास हो
मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने
हमें जिंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.
Good Morning
रातों में तेरे तकिये तले मेरी नींद रहती है,
सुबह को तेरी बाहों में मेरी आँखे खुलती है
सुबह की सुनहरी धूप सी है तुम्हारी सूरत,
वरना इस दुनिया में तो अँधेरा ही अँधेरा है
हर रात मेरी ख्वाहिशें मुझसे पहले सो जाती है,
हैरत यह है कि हर सुबह ये मुझसे पहले ही जाग जाती हैं