Shubh Prabhat Har Har Mahdev Status
उसी ने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं
जय भोले
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है
हर हर महादेव
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है
हर हर महादेव
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा
जब मुझे यकीन है महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कौन मेरे खिलाफ है
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और
मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है
हर हर महादेव