बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई,
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई.
Happy Sunday
Happy Sunday Shayari Images In Hindi
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
Happy Sunday
Happy Sunday Shayari Status
जिम्मेदारियों को बोझ इतना भी मत बढाओ,
कि इतवार को ऑफिस से छुट्टी न पाओ.
Happy Sunday
Happy Sunday Shayari Wish
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Sunday
Happy Sunday Quote
मुस्कुरायें और उठ जायें,
अपने रविवार को अच्छा बनायें,
कुछ नया सीखें या सिखायें,
ध्यान रखें ये व्यर्थ ना हो जाये।।
शुभ रविवार
Happy Sunday Whatsapp Shayari
ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिंदगी आपकी हैं बस अपने स्वाभाव में जियो।
Happy Sunday
Happy Sunday Morning Shayari
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।।
Happy Sunday Morning
Happy Sunday Hindi Shayari
रविवार को रविवार ही मानिए.
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए,
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिएं.
Happy Sunday
Happy Sunday Shayari In Hindi
समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है,
Happy Sunday
Happy Sunday Hindi Shayari Image
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के साया जाए
Happy Sunday सुप्रभात
Shubh Ravivar Shayari
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
शुभ प्रभात शुभ रविवार
Good Morning Happy Sunday
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
Good morning, Happy Sunday
Happy Sunday Hindi Shayari Picture
चलो इक इतवार ऐसा भी मनाया जाएँ,
सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ,
खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँ
और मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ.
Happy Sunday
Happy Sunday Love Shayari In Hindi
कितनी सुहानी होती है
सुबह इतवार की,
जैसे ठंडी सी फुहार हो
पहले-पहले प्यार की.
Happy Sunday
Happy Sunday Shayari
हो गयी सुबह लिये सुहाना मौसम, उठकर देखो बाहर,
पर मुझे डिस्टर्ब मत करना क्यूकी मै सो रहा हू यार।
Happy Sunday
Happy Sunday Romentic Shayari
Sunday का इंतजार हमे बहुत बेसब्री से होता है,
क्योंकि इस दिन दीदारे यार जो होता है.
Happy Sunday सुप्रभात