अक्सर सोचा करता था
मंडे को होनी चाहिए छुट्टी,
इसलिए नौकरी छोड़कर,
कम्पनी खुद की खोल दी.
Good Morning Monday
Good Morning Monday Shayari Pic
किसी में कोई कमी दिखाई दे,
तो उससे अकेले में बात करें,
लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे
तो खुद से अकेले में बात करें।
Good Morning Monday
Good Morning Monday Shayari Status
धन बर्बाद हो जाएँ तो
उसे दुबारा कमाया जा सकता है,
अगर समय नष्ट हो जाएँ तो
उसे दुबारा नहीं पाया जा सकता है.
Good Morning Monday
Good Morning Monday Inspiring Shayari
देख उसे जिनके हौंसले डगमगाते है,
वे मंजिल को भुला काँटों में उलझ जाते है,
जिनकी निगाह मंजिल पर होती है
वे काँटों पर ही चलकर मंजिल पाते है.
Good Morning Monday
Good Morning Monday Shayari Image
जो बीत गया है उसको भुलाकर देखो,
सुबह-सुबह बिन बात के मुस्कुराकर देखो,
जिंदगी की हर चुनौती आसान हो जायेगी
हृदय में तुम उम्मीद का दीया जलाकर देखो।
Good Morning Monday
Good Morning Monday Inspirational Shayari
साँसों को मलंग कर के,
इरादों को पतंग कर के,
भागो सपनों के पीछे
जिगर बुलंद कर के.
Good Morning Monday
Good Morning Monday Motivational Shayari
आज सपना देखा है
तो कल सच में बदल जाएगा,
आज कोई समस्या है
तो कल उसका हल पाएगा,
आज हार मिल रही है
तो कल सफल भी हो जाएगा।
Good Morning Monday
Good Morning Monday Shayari In Hindi
जब कदम थक जाते है
तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते है
तो खुदा साथ देता है.
Good Morning Monday
Good Morning Monday Shayari
अगर सुबह की शुरूआत
ईश्वर के नाम से हो जाएँ,
फिर तो पूरे दिन के लम्हें में
मन को आराम हो जाएँ।
Good Morning Monday
Good Morning Monday Hindi Shayari
जिंदगी में चुनौतियों का इन्तजार है,
दूसरों के लिए सम्मान और प्यार है,
हर मुसीबत से लड़ने को तैयार है,
सप्ताह का पहला दिन सोमवार है.
Good Morning Monday