ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए
गुड मॉर्निंग
Shubh Prabhat Inspirational Shayari
तूफ़ान में ताश का घर नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो,
एक हार से कोई फ़कीर और एक जीत से
कोई सिकंदर नहीं बनता.
शुभ प्रभात
Good Morning Shayari
मीठे बोल बोलिए क्योंकि
अल्फाजों में जान होती है,
इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है,
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं, जिनसे इंसान की पहचान होती है…
Good Morning
Good Morning Motivational Shayari
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है!
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।
Good Morning Inspirational Shayari With Image
चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं,
रास्ते कठिन से आसान हो जाते है,
चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो,
चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं…!!
Good Morning
Good Morning Inspiration For Friend
सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो
हर मंजिल को अपनी साँसों में रखो….
जीत होगी पक्की तेरी ऐ दोस्त
बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो….!!
Good Morning
Good Morning Inspirational Status
ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही,
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही,
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर,
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही।
गुड मॉर्निंग
Good Day Hindi Shayari
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है….!!
Good Day and Good Luck
Good Morning Inspirational Shayari
रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
हार कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा…!!
Good Morning
Good Morning Ishwar Inspirational Image
ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
ईश्वर वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है…
Good Morning
Good Morning Khwab Inspirational Image
हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो,
एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरुआत तो दो…
Good Morning
Good Morning Inspirational Shayari For Friend
सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे…!!
Good Morning
Good Morning Inspirational Shayari Image
कोशिश कर हल निकलेगा ,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
मेहनत कर पौधों को पानी दे ,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा ,
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे ,
फौलाद का भी बाल निकलेगा ,
जिंदा रख दिल में उम्मीदों को,
गरज के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा,
कोशिश कर हल निकलेगा ….!!
Good Morning
Good Morning Inspirational Shayari Status
जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो….!!
Good Morning