न तेरी शान कम होती,
न रुतबा घटा होता,
जो गुस्से से कहा,
वही हंस के कहा होता।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Dream Status Shayari
आसमां में मत ढूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीं भी जरुरी है.!
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मज़ा ही क्या,
जीने के लिये एक कमी भी जरुरी है.!
गुड मॉर्निंग
Good Morning Lajawab Shayari Status
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Hindi Shayari Status
जमाने मे आये हो तो, जीने का हुनर रखना,
दुश्मनो से कोई खतरा नहीं, बस अपनो पे नज़र राखना।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari Status In Hindi
गुड मॉर्निंग
एक उम्र के बाद, उस उम्र की बाते,
उम्र भर याद आती है, पर वो उम्र फिर,
उम्र भर नहीं आती।
Good Morning Shayari Status
आसमां पे ठिकाने, किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते, वो कही के नहीं होते।
गुड मॉर्निंग
Hindi Shayari Status
ना हिरो की तम्मना है, और ना दौलत पे मरता हूँ,
मेरे तो कुछ अज़ीज़ है, जिनकी में क़द्र करता हूँ।
गुड मॉर्निंग
Shayari Status
गुड मॉर्निंग
ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिन्दा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़क़ीर जिन्दा रख।
Good Morning God Shayari Status
गुड मॉर्निंग
एक ओर सुबह मेरी झोली में
डाल तो दी है मेरे प्रभु,
आज हर पल को तेरे ही मुताबिक गुजारू
ये आशीर्वाद भी मुझे दे दे।
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो।
Shubh Prabhat Whatsapp Shayari
चार दिन की जि़न्दगी, हंसी खुशी में काट लो!!
मत किसी का दिल दुखाओं, दर्द सबके बाँटलोे!!
कुछ नही हैं साथ जाना, एक नेकी के सिवा!!
कर भला होगा भला, गाँठ में ये बांध लो!!
शुभ प्रभात